*बीरेंद्र नशीने का देवलोकगमनः* *बैटीयो ने बैटा का फर्ज निभा कर मुखाग्नि दी*
सालीचौका नरसिंहपुर,गत बुधवार को जैसे नगर के प्रतिष्ठित सेवानिवृत्त शिक्षक बीरेंंद्र नशीने (गौंदिया वाले) का अचानक हदयगति रुक जाने से दुखदः देवलोकगमन हो जाने की खबर नागरिकों को लगी नगर में शोक की लहर छा गई उनका अचानक निधन होना सबको अंचभित कर देने वाला क्षण था, स्व.श्री नशीने ने अपनी आयु के 62 वर्ष पूरे कर लिए थे और पछले दिनों ही सेवानिवृत्त हुये उनका अंतिम संस्कार सुबह मुक्तिधाम में किया गया उन्हें उनकी दोनों बेटी कु. महक,कु.मौना ने बेटा का फर्ज निभाया और अपने बड़े पिता स्व.ब्रजेन्द्र नशीने की बेटी मुस्कान, व चाचा शैलेंद्र नशीने के साथ मुखाग्नि दी,इस दौरान उपस्थित जन भावुक हो गये।उनके अंतिम संस्कार में सभी वर्ग के नागरिकों ने शामिल हो कर
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों जगह देने की कामना के साथ दो मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।