https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 



 *बाबईकला में धान खरीदी केंद्र का सोनपरी बेयरहाऊस में आज से शुभारंभ*

सालीचौका नरसिंहपुर, गत बुधवार शासन की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र बाबई कला सेवा समिति द्वारा धान खरीदी केंद्र का सोनपरी वेयरहाउस में तोल कांटा व श्री गणेश पूजन के साथ शुभारंभ किया गया ।इस अवसर पर भाजपा नेता श्रीराम नारायण बडकुर, श्री जितैंद्र राय, समिति प्रबंधक धनीराम दुबे व समिति सदस्य व सम्मानित कृषक मौजूद रहे।। शासन की पूर्व घोषित समर्थन मूल्य पर धान खरीदी आरंभ होने पर कृषकों में उत्साह देखने मिल रहा है।

Previous Post Next Post