https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

📰 STRINGER24NEWS

विशेष रिपोर्ट | पंचायत रेडियो

सरपंची की कुर्सी के खेल का वो काला सच
जो अब तक था पर्दे के पीछे...

"शिकायतकर्ता, कुर्सी और कमाई का तिकोन — पंचायत राजनीति का नया रूप"

जहाँ पंचायतों को विकास का आधार माना गया था, वहीं अब कई जगहों पर यह कुर्सी केवल कमाई और दबाव की राजनीति का जरिया बन चुकी है।

शिकायतकर्ताओं द्वारा पंचायतों पर दबाव बनाना, फर्जी रिपोर्ट तैयार करवाना, और आगामी पंचवर्षीय कार्यकाल के लिए कुर्सी हथियाने की तैयारी — यह अब एक आम ‘रणनीति’ बन चुकी है।

सूत्रों का कहना है कि कुछ शिकायतकर्ता, जनहित के नाम पर प्रशासन तक पहुँचने के बाद, उन्हीं पंचायतों से सांठगांठ कर आर्थिक सौदेबाजी तक करने लगते हैं। नतीजा — ना विकास होता है, ना न्याय मिलता है। 

इस गंदी राजनीति के खेल में ना गांव के विकास को भुला दिया जाता है!सरपंच इस घिनौनी साजिश का शिकार होते हैं,लेकिन उनके पास विकल्प क्या हैं?

पर्दे के पीछे चल रहा यह कुर्सी का खेल अब धीरे-धीरे उजागर होने लगा है। पंचायत की सियासत में यह ‘शिकायत संस्कृति’ अब भविष्य की कुर्सियों के लिए नया हथियार बन चुकी है।

आज दोपहर — देखिए हमारी विशेष रिपोर्ट
🎙️ “शिकायतकर्ता, कुर्सी और कमाई पर मरता?”

© Stringer24 News | सत्य और समाज के बीच की कड़ी.
Previous Post Next Post

📻 पंचायत रेडियो सुनने के लिए यहां क्लिक करें।

पंचायत रेडियो - Stringer24 News
🎙️ पंचायत रेडियो सुनते रहें — आवाज़ गांव की!
🔸 हर हफ्ते नई कहानियाँ और रिपोर्ट्स
🔸 जुड़ें हमारे साथ Stringer24 News पर
📡 लाइव रेडियो और अपडेट्स के लिए:
https://stringer24news.blogspot.com