https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

📰 STRINGER24NEWS

⚠️ नर्मदा किनारे मौत को दावत देता पुल

केरपानी नर्मदा पुल पर मंडरा रहा खतरा, दस साल भी नहीं हुए पूरे और उधड़ने लगे परखच्चे?

नरसिंहपुर जिले के ग्राम केरपानी के पास बना नर्मदा पुल अब लोगों की जान का दुश्मन बनता जा रहा है। पुल की सतह पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। बारिश के मौसम में यह गड्ढे खतरनाक रूप ले लेते हैं, और किसी भी वक्त बड़ा हादसा टालना मुश्किल है।

“यह पुल अभी दस साल भी पूरा नहीं हुआ, फिर भी हालत ऐसी जैसे बरसों पुराना खंडहर हो!”

पुल पर सैकड़ों की संख्या में गायें और आवारा मवेशी लगातार डेरा डाले रहती हैं। कई बार उनका जमावड़ा इस पुल को जाम जैसा बना देता है। राहगीर और वाहन चालक दोनों ही डर के साए में गुजरते हैं। कई बार तो गायें अचानक वाहन के आगे आ जाती हैं जिससे हादसे टलते-टलते बचते हैं।

⚠️ हादसे की आशंका हर वक्त

पंचायत और संबंधित विभाग की चुप्पी खौफनाक है। पुल के गड्ढे बढ़ रहे हैं, किनारों का  रंग प्लास्टर झड़ रहा है। किसी भी क्षण पुल से कोई गौवंश या वाहन गिरकर बड़ा हादसा कर सकता है।

“क्या पंचायत किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रही है?”

🚨 प्रशासन से सवाल

क्या दस साल में ही पुल का हाल यूं खस्ता होना सरकारी निर्माण गुणवत्ता पर सवाल नहीं उठाता? क्या इसकी जाँच कभी हुई? और अगर हुई, तो नतीजे कहां हैं?

अब वक्त है कि प्रशासन तत्काल पुल की मरम्मत करवाए और गौवंश के सुरक्षित ठिकाने का इंतज़ाम करे। क्योंकि अगली खबर शायद मरम्मत की नहीं, मौत की रिपोर्ट बन सकती है...

© Stringer24News | सत्य और समाज के बीच की कड़ी.

Previous Post Next Post

📻 पंचायत रेडियो सुनने के लिए यहां क्लिक करें।

पंचायत रेडियो - Stringer24 News
🎙️ पंचायत रेडियो सुनते रहें — आवाज़ गांव की!
🔸 हर हफ्ते नई कहानियाँ और रिपोर्ट्स
🔸 जुड़ें हमारे साथ Stringer24 News पर
📡 लाइव रेडियो और अपडेट्स के लिए:
https://stringer24news.blogspot.com