उमरिया
*ग्रामीण अंचलों में भी हर्षौल्लास के साथ मनाया गया मां नर्मदा का जन्मोत्सव:नरसिंहपुर*
चिनकी
डेड वारा
ग्राम मोहपानी गाडरवाड़ा
विगत दिवस मां नर्मदा के जन्मोत्सव पर शहरी और ग्रामीण अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह जगह चुनरी शोभायात्रा का आयोजन किया गया।दिनभर प्रसादी वितरण और भंडारों का आयोजन जारी रहा। पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था हेतु स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे और विश्राम की व्यवस्था भी की गई थी। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखाई दिया। यातायय व्यवस्था सुचारू बनी रहे इसका विशेष ध्यान दिया गया।