भगवान ब्रह्मा की तपोभूमि ब्रह्माण्ड घाट में भक्तों ने किया भक्ति और आस्था के साथ पंचकोशी यात्रा एवं दीपदान:
नरसिंहपुर-- मध्यप्रदेश की नर्मदा जयंती का पावन अवसर है प्रतिवर्ष अनुसार माँ नर्मदा जन सेवा केंद्र द्वारा विगत दिवस 4 फरवरी 2025 दिन मंगलवार के दिन नगर के सेकड़ो नर्मदा भक्तो को पंचकोशी यात्रा कराई गई l वहीं शाम होते ही दीपदान का क्रम शुरू हुआ जगमग दीपों से मां नर्मदा के दिव्य स्वरूप का अदभुद नजारा देखने मिला । वही श्रद्धालुओं का कहना है कि मां नर्मदा में दीपदान करने से अश्वमेध यज्ञ करने जितना पुण्य प्राप्त होता है और लाखों की संख्या में आस्था और विश्वास मन में लिए लोग सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर मां नर्मदा को अपने भक्ति भाव समर्पित कर रहे हैl
एस के एसके चतुर्वेदी अध्यक्ष पेंशन समाज नरसिंहपुर
मुन्