https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

।। सांकेतिक चित्र।।

*आज से चालीस साल पहले कैसा था नरसिंहपुर?:क्या है नरसिंहपुर का ऐतिहासिक महत्व?:नरसिंहपुर*


।। सांकेतिक चित्र।।
आखिर आज से चालीस साल पहले नरसिंहपुर कैसा था?नरसिंहपुर का इतिहास क्या है?जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में प्रचलित मान्यताएं कौन सी हैं? ऐसे ही तमाम अन्य प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए ही पुस्तक("मैं नरसिंहपुर बोल रहा हूं।") की रचना की गई है।

"मैं नरसिंहपुर बोल रहा हूं।" आगामी पुस्तक जिसका विमोचन समारोह जनवरी माह के मध्यांतर सप्ताह में होने जा रहा है। आप सभी पाठकों/दर्शकों और सहयोगियों का विशेष आभार व्यक्त करता हूं, यह चार वर्षों की तपस्या आप सबके प्रयास के कारण ही सफल हो पाई हैं।

क्या आप जानते हैं नरसिंहपुर में सर्वाधिक प्रचलित मिथक और मान्यताएं कौन सी हैं?क्या आप जानते हैं कि नरसिंहपुर ने कभी मशहूर ठग बहराम के पिंडारियों का दौर भी देखा है? क्या आप आसमान में खटिया उड़ने के मिथक और इसकी वास्तविकता को जानते हैं?क्या आपने कभी मां शारदा के धाम मैहर मंदिर की याद ताजा करा देने वाले बितली ग्राम के मंदिर की ओर रुख किया है?नरसिंहपुर के विभिन्न ग्रामीण अंचलों के प्रसिद्ध/पारंपरिक पकवान कौन से हैं?

 नरसिंहपुर जिले के ऐसे कितने ही पर्यटक स्थल और पिकनिक स्पॉट हैं जिनसे आप अब तक अंजान हैं, जो अब तक पहाड़ों और घने जंगलों के बीच अपनी खूबसूरती बिखेर रहे हैं?मराठों और अंग्रेजों के संघर्ष का गवाह रहा है नरसिंहपुर,लेकिन क्या आपको यह गाथा मालूम भी है?

कहीं आधुनिकता और जीवन को दौड़ में आप अपने ही प्यारे शहर के इतिहास और संस्कृति को जाने अनजाने में भूल तो नहीं गए हैं?

जारी : 
आगामी अंक में आप मैं नरसिंहपुर बोल रहा हूं पुस्तक की झलकियों से रु ब रु 


Previous Post Next Post