*सचिव की दबंगई से त्रस्त बेदू ग्राम पंचायत के ग्रामीण!: जिला कलेक्टर शीतला पटले और जिला पंचायत अधिकारी से की सचिव पर तत्काल कार्यवाही और निलंबन की मांग?:गोटेगांव:नरसिंहपुर*
*गोटेगांव जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेदू के लोग सचिव की कार्यप्रणाली से परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि तो सचिव अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं, बल्कि निजी लाभ के लिए पद का दुरुपयोग भी कर रहे हैं!सचिव अपने चहेतों को छोड़ कर अन्य लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
जिले के गोटेगांव क्षेत्र पंचायत बेदू का यह मामला सामने आया है जहां सचिव व अधिकारी मिलकर के पंचायत के विकास को रोक रखा है ,और सरकारी खजाने को लगातार खाली किया जा रहा है!
ग्रामीणों ने मीडिया से बातचीत कर बताया सचिव व अधिकारियों के सांठगांठ से पंचायत के खाते से राशि निकाल ली जाती है और विरोध करने पर हमें धमकियां दी जाती है! ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेदू पंचायत सचिव मेर सिंह पंचायत के विकास को लगातार रोकने का काम किया है!
ग्रामीणों ने सचिव के गैर जिम्मेदाराना बर्ताव की शिकायत की और कहा कि अगर सचिव की ऐसी ही मनमानी चलती रही, तो पंचायत में ताला लगा दिया जाएगा!
पंचायत क्षेत्र में किए गए कार्यों की जांच कराकर सख्त कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों ने बताया कि शासन की योजनाओं में जब जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जन हितैषी और कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल रहा बल्कि जो निर्माण कार्य किए जा रहे हैं वह भी बहुत ही घटिया किस्म के हैं व कुछ कार्य अधूरे पड़े हुए हैं!
ग्रामीणों ने अधिकारियों और सचिव की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी शासन की योजनाओं की जानकारी मांगने की कोशिश करते हैं तो जानकारी नहीं दी जाती। अभद्र व्यवहार किया जाता है। पक्षपात पूर्ण भावना से काम किया जाता है! ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने और इसके साथ ही मामले में लिप्त अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग जा रही इतना ही नहीं फर्जीवाड़े में शामिल अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए!
जारी: