https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 



*किसान नेता जगदीश पटेल पुस्तक विमोचन समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे:नरसिंहपुर*
*
मार्क्सवादी कम्युनिस पार्टी और किसान नेता जगदीश पटेल विक्रम सिंह राजपूत द्वारा लिखी गई पुस्तक "मैं नरसिंहपुर बोल रहा हूं!"का विमोचन करेंगे। पुस्तक परिचय और सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 13 जनवरी 2025 को होने जा रहा है और इसके साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

प्रथम सत्र:
*पुस्तक परिचय और स्मृति चिन्ह विमोचन समारोह*

द्वितीय सत्र :
*सम्मान समारोह 

*समाजसेवी शेरसिंह राजपूत (गाडरवारा) को स्मृति चिन्ह प्रदान कर समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सहभागिता देने के लिए सम्मानित किया जाएगा।गाडरवारा के ही समाजसेवी कमलेश रजक को दिव्यांगों की सेवा कार्य हेतु स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। वहीं करेली रांकई के समाजसेवी फैयाज मालगुजार को समाजसेवा और शाह फैसल को पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करने हेतु स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रकृति और पर्यावरण के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाली प्रीति पटेल, एवं शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को निशुल्क कोचिंग सेवा प्रदान करने वाले मोहित को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

तृतीय सत्र :
परिचर्चा 
विषय नरसिंहपुर ऐतिहासिक महत्व और आधुनिकता के दायरे!

चतुर्थ सत्र :
स्वल्पाहार एवं समापन समारोह।


किताब का शीर्षक, मैं नरसिंहपुर बोल रहा हूं, नरसिंहपुर की कहानी को एक ऐसे नज़रिए और रूप में दस्तावेज के तौर पर पेश करता है, जो विषय विशेषज्ञों और कम वार्ता वालों दोनों ही के लिए एक खाका प्रस्तुत करता है।

 यह दो भागों में प्रस्तुत की गई है, जो इस क्षेत्र के इतिहास और आधुनिक घटनाक्रमों को अपने दायरे में समेटते हैं। समावेशन के लिए चुने गए प्रत्येक चित्रण को एक उम्र, इसके महत्व और नरसिंहपुर के इतिहास के बड़े ऐतिहासिक कैनवास
 में योगदान का प्रतिनिधित्व करते हुए सावधानी के साथ शामिल किया गया है।

हिंदी में प्रकाशित यह पुस्तक, चार वर्षों के अथक प्रयासों का परिणाम है।नरसिंहपुर जिले की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों को तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रस्तुत करने वाली यह पुस्तक युवाओं और विद्यार्थियों के लिए अनुसंधान का महत्त्वपूर्ण माध्यम बनेगी।

पुस्तक आगामी 13 जनवरी से pdf फॉर्मेट में उपलब्ध होगी और पुस्तक की हार्ड कॉपी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पाठकों के हाथों में होगी।


Previous Post Next Post