हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस:नरसिंहपुर*
वहीं, राजकीय और निजी स्कूलों के बच्चों ने प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राएं देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।परेड में पुलिस, होमगार्ड्स और एनसीसी कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शांति के प्रतिक गुब्बारों को आसमान में छोड़ा। गया। वहीं जिले के विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत बनाई गए झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।समस्त सरकारी, गैरसरकारी, शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं ने छात्रों संग मिलकर राष्ट्रगान गाया और मिलकर देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए शपथ ली।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों ने हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण के साथ मिठाईबांटकर मनाया। सरकारी और निजी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में सुबह करीब 8ः30 बजे सभी दफ्तरों के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसको लेकर उत्साह उल्लास और राष्ट्रभक्ति का माहौल रहा और लोगों ने खुशियां मनाई।