https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*सरपंच बेखौफ होकर कर रहा अमानक गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य?:लिफाफे और कमीशन के बोझ तले दबी सच्चाई?: ग्राम मवई: ग्राम पंचायत झोंत:जनपद गोटेगांव:नरसिंहपुर*

विगत वर्ष २०२३ में ६ लाख रुपए की लागत से बनी आंगनबाड़ी की बाउंड्री वाल गुणवत्ताहीन निर्माण के चलते दम तोड़ने लगी है। वहीं ग्रामीण मजदूरी और मस्टर को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं! छः लाख रुपए से बनी बाउंड्री वाल एक साल में ही दम तोड़ने लगी है, जगह जगह से दरारें निकल आई हैं, प्लास्टर उखड़ने लगा है,और बाउंड्री वाल का आधार भी क्षति ग्रस्त दिखाई दे रहा है!

ऐसे में सवाल यह है कि,जब सरपंच यह सब लीपापोती कर रहा था, तब सचिव, जीआरएस,इंजीनियर और जनपद के अधिकारी क्या कर रहे थे? किस आधार पर इस मूल्यांकन को पास किया गया? किसके कहने पर अधिकारी ने बिना सवाल पूछे ही फाइल पर हस्ताक्षर कर सरपंच को सरकारी राशि को पलीता लगाने का अवसर दिया?

इसके साथ ही आप देखें तो गांव में गंदगी पसरी हुई है,साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, कई स्थानों पर तो नालियों का दूषित पानी सड़कों पर उतर आया है!

नाम जाहिर ना किए जाने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि, कमीशन के फेर में गुणवत्ताहीन निर्माण किया गया और उससे भी अधिक विस्मय की बात यह है कि,इस निर्माण का वैल्यूएशन कर भुगतान भी कर दिया गया!जाहिर सी बात है कि बिना अधिकारियों की मिलीभगत के कमीशन का यह खेल संभव नहीं है!

जारी : 

लाखों के गबन का सनसनी खेज मामला सामने आने के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है, ग्रामीणों की माने तो गांव वाले अब पंचायत में चल रही अनियमितताओं के विरोध में एकजुट होकर लामबंद होने लगे हैं, यदि प्रशासन मामले पर गंभीरता नहीं बरतता है तो, ग्रामीण आगामी दिनों में stringer24news के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर 


أحدث أقدم