https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*मोहपानी,(चीचली) में विशाल आदिवासी सम्मेलन* *6जनवरी* 

 *मुख्य अतिथि* _रामनारायण कुरारिया केंद्रिय कमेटी सदस्य आदिवासी अधिकार राष्ट्रीय मंच 

      आदिवासी एकता महासभा के नेता पवन ठाकुर एवं संतोष ठाकुर ने बताया कि ग्राम मोह्पानी में आदिवासी समस्याओं को लेकर विशाल आदिवासी सम्मेलन 6जनवरी को मुंहपानी ग्राम में आयोजित किया जा रहा है जिसमें आदिवासी अधिकार राष्ट्रीय मंच के केंद्रिय कमेटी सदस्य रामनारायण कुरारिया मुख्य अतिथि के रूप में रहकर हमारा मार्गदर्शन करेंगे।

     उन्होंने बताया कि हमारे जिले में एनटीपीसी पावर प्लांट लगा हुआ है जिससे लोगों को अनेक सुविधाएं मिलना चाहिए थी, जिला तो दूर हमारे नजदीक के आदिवासी ग्रामों में कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं और न ही क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिल रहा है।

 जहां देश में आदिवासियों की संख्या 8प्रतिशत है और मध्य प्रदेश में 22प्रतिशत है।

      सरकारों ने आदिवासियों के हित में काफी बातें की है लेकिन आदिवासियों का जीवन स्तर में कोई सुधार नहीं हुआ है, आदिवासियों को आरक्षण का ढिंढोरा पीटा जा रहा है लेकिन वास्तव में जितनी संख्या है उस हिसाब से नौकरियों में आरक्षण नहीं मिल रहा है वनाधिकार कानून बना पर आदिवासियों को कोई लाभ नहीं मिला है, आज भी कई आदिवासी जंगलों में पीढ़ियों से निवास कर रहे हैं उन्हें पट्टे नहीं दिए गए और वन भूमि से खदेड़े जाने की धमकियां मिलने लगी हैं।

  आदिवासी बस्तियों में कोई विकास नहीं हुए हैं। अशिक्षित बनाया जा रहा है और अशिक्षा के कारण आदिवासी बस्तियां लूट का अड्डा बन गई हैं, शासन प्रशासन एवं चालॉक लोग सभी योजनाओं में लूट मचाए हुए हैं।

       कई आदिवासी गांव पक्की सड़क से नहीं जुड़े हैं, बांध प्लांटेशन के नाम से पीढ़ियों से काबिज बन भूमि के पट्टे न देकर उजाड़ने की तैयारी है, भूमि अधिग्रहण का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।

  तमाम समस्याओं को लेकर ग्राम मोह्पानी बिकास खंड चीचली जिला नरसिंहपुर में आदिवासी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिले के समस्त आदिवासी भाईयों से अपील है अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने सुझाव देंगे

  जगदीश पटेल 

9827986787

أحدث أقدم