https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*आपका काम है यह देखना की भ्रष्टाचार की शिकायतों के मामले पर कार्यवाहियां हो रही हैं या नहीं?:नरसिंहपुर*

यह कौन देखेगा कि,प्रशासन के दिए आश्वासन पर गबन के मामलों पर कार्यवाही हो भी रही है या नहीं? मोहपानी और चिचली जनपद की अन्य ग्राम पंचायतों में आर्थिक अनियमितताओं के मामले में जांच और कार्यवाहियां कागजों में दबी हुई है!इसी से साफ था कि प्रशासन भ्रष्टाचारियों पर सख्ती बरतने की मंशा से दूर है?

हालांकि भ्रष्टाचार के मामलों की इन शिकायतों,रैलियों, धरने प्रदर्शन और अधिकारियों के बयान के वीडियो तो मीडिया के पास होंगे ही! क्यों की तब मीडिया भी सवाल कर रहा था,50 रुपए किलो नमक खाने वाले अधिकारियों की खबर तो दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी! यहां तक कि zee news ने भी चिचली जनपद में चल रही आर्थिक अनियमितताओ के इस मामले को स्थान दिया था!

मीडिया को सवाल करना चाहिए था,उन अधिकारियों से जिन्होंने पांच दिनों में जांच और कार्यवाहियों का आश्वासन दिया था, उन अधिकारियों से जो जांच कर रहे थे, और उनसे भी जो मामले पर लीपापोती की कोशिश कर रहे हैं,लेकिन अब चिचली जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के पास अर्धनग्न रैली निकालने और शवयात्रा जैसा कोई चटपटा मसाला नहीं बचा है,इसलिए कैमरे का फोकस अब इस तरफ नहीं हो पा रहा है?

मीडिया की इस चुप्पी को ध्यान से देखिए,और समझने की कोशिश कीजिए कि क्या इसी तरह मुद्दों को पीछे छोड़ दिया जाता है? क्यों सवाल किए जाने बंद हो गए?मीडिया के इस रवैए पर अपनी पैनी नजर रखिएगा,तभी आप सच्चाई के हर पहलू से वाकिफ हो पाएंगे? आप खुद देखिए!

ऐसे में प्रशासन क्या कर रहा?वहां की स्थितियां अब कैसी हैं?क्या अधिकारी वाकई अपना दायित्व निभा भी रहे हैं या नहीं?यह जानने का हक जिले के हर आम नागरिक को है?लेकिन दुख की बात है कि,आपके नागरिक बोध को ही समाप्त कर दिया गया है!

याद रखिएगा जो प्रशासन अपनी ताकत का इस्तेमाल भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए करेगा,एक दिन वह इसका इस्तेमाल आपके खिलाफ भी करेगा! इसलिए जिन खबरों को आप पढ़ रहे हैं उन्हें मसाले दार, चटपटी कहानियां समझने की भूल मत कीजिए! नागरिक बनकर पढ़ते रहिए! पंचायतों के सुचारू संचालन हेतु कानून की ढेरों गाईड लाइन और दिशा निर्देश हैं,बावजूद इसके अगर नियमों को ताक पर रखा जा रहा है तो एक बार फिर आपको सावधान हो जाना चाहिए,हो सकता है भ्रष्ट्राचार में लुटने का अगला नंबर आपका हो?

जारी: 



أحدث أقدم