https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 



*फैसला जनता जनार्दन का: सार्थक हुई चार वर्षों की तपस्या*

नमस्कार,good evening,आदाब,सत श्री अकाल , , ,

मैं आपका दोस्त विक्रम सिंह राजपूत आज फिर एक बार आपके साथ हाजिर हूं, आपके साथ कुछ बातें करने के लिए।

सबसे पहले तो आपको यह बता दूं कि वेबसाइट पर हमारा पाठक परिवार के सदस्यों की तादाद 39,00,000 लाख तक पहुंच गई है। इसके साथ ही पब्लिक ऐप, यूट्यूब और फेसबुक पर तकरीबन अस्सी हजार और व्हाट्सएप पर  बीस हजार (ग्रुप्स एवं कांटैक्ट आधार पर) के पार पहुंच गई है। stringer24news का यह पाठक परिवार चालीस लाख के आंकड़े को पार कर चुका है।



वेबसाइट पर बढ़ते हमारे पाठक वर्ग के इस परिवार ने बता दिया है कि, वे stringer24news वर्ष 2024 में जिले के डिजिटल मीडिया वर्ल्ड में पहले पायदान पर बना रहा। आगामी 2025 तक एक करोड़ पाठकों तक पहुंच तक stringer24news अपनी नियमित सेवाएं प्रदान करेगा।यह हमारे लिए गौरव का क्षण है।

हालांकि यह सफर इतना आसान नहीं होता अगर आप सभी मित्रो का सहयोग न मिला होता। यहां पर विशेष रूप से किसी भी एक का नाम ले पाना संभव नहीं है, यह अनुचित भी होगा। क्यों की इस तरह फिर आप बाकियों के साथ न्याय नहीं कर सकते हैं।

इसके साथ ही उन दान दाताओं ने भी stringer24news को समय समय पर हर संभव आर्थिक मदद प्रदान कर नियमित और सुचारू संचालन में अपना पूर्ण सहयोग दिया और आज भी अनवरत जारी है। दरअसल कंपनी की आय मुख्यतः विज्ञापन और डोनेशन पर निर्भर है।

दान दाताओं में सभी मित्रों के नाम का उल्लेख यहां पर कर पाना संभव नहीं है।आप सभी दानदाताओं के कारण ही हम विज्ञापन के राजस्व की कमी के बावजूद सुचारू और निरंतर सेवा प्रदान कर सके।

धरना प्रदर्शन हो या फिर किसी स्टोरी या समाचार के लिए किसी गांव की विजिट या फिर आमसभा, पैदल यात्रा या रैली आयोजन हो विज्ञापन दाताओं ने हर कदम पर stringer24news को आर्थिक सहयोग प्रदान किया।यदि सालाना डोनेशन कलेक्शन की बात की जाए तो यह तकरीबन 1.00,000/ वार्षिक से भी अधिक है। इसमें स्थानीय पाठक वर्ग के साथ ही क्षेत्रीय समाजसेवियों और नागरिकों का भी भरपूर सहयोग रहा।

आगामी वर्ष 2025 में हम अपनी डोनेशन कलेक्शन को और भी सहज बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि दानदाता किसी मिलते जुलते नाम या फिर stringer24news के नाम पर फर्जी तरीके से डोनेशन कलेक्शन करने वालों की समस्या से निजात पा सकें।

वर्ष 2025 में stringer24news डिजिटल CR मेंबर कार्ड को लॉन्च करने जा रहा है,यह पूरी तरह से आसान और सुरक्षित है, कार्ड में मौजूद डेटा को दानदाता कभी भी चेक कर सकेगा।

दरअसल हम जब भी किसी रिपोर्ट को तैयार करते हैं या फिर किसी स्टोरी पर काम कर रहे होते हैं तब व्यू को लेकर विचार आना स्वाभाविक है, क्यों कि मिलने वाले विज्ञापन दर्शक/पाठकों की तादाद पर तय होता है हालाकि हमारे दान दाताओं ने अक्सर हमें इस तरह के दबाव से बाहर निकलने में निरंतर सहयोग किया है, वर्ष 2025 की शुरुआत में लांच होने वाले डिजिटल CR मेंबर डिजिटल कार्ड के जरिए इस समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है कि बिना दर्शक वर्ग के तादाद की चिंता के दबाव के हम काम कर सकें।

कुछ खट्टे मीठे अनुभवों के साथ यह चार वर्षों की यात्रा सुखद रही, हालाकि तमाम तरह के उतार चढ़ाव भी इस दौरान आए लेकिन यह आपका स्नेह ही था कि आप सभी के सहयोग से हमने बाधाओं को पार किया और आशा करते हैं कि आपका यह स्नेह और सहयोग इसी तरह बरकरार रहेगा।

।। सात वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत शाहपुर विजिट के दौरान ग्राम पंचायत भवन कार्यालय की झलक 


समय यात्रा के कुछ अंश :


















































أحدث أقدم