https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*सुनसान इलाके में बढ़ रही अनैतिक गतिविधियाँ?: असंगठित देह व्यापार पसार रहा पैर!:नरसिंहपुर*

*हाल ही की घटनाओं पर नजर डालें तो, शहर के सुनसान इलाकों और हाईवे एवं शहरी सीमा से लगे खेतों के आसपास अचानक अनैतिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है। इन इलाकों में कपल अश्लील हरकतें करते हुए कई बार देखे गए हैं।*

*इतना ही नहीं बल्कि कई बार तो स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी इन सुनसान इलाकों में आपत्तिजनक हालत में पाया गया है!ऐसा स्थानीय प्रोत्साहन का कहना है!*

*वैसे तो छिन्दवाड़ा ब्रिज के आसपास भी इन लव बर्डस को देखा जा सकता है। मुंह को कपड़े से छिपाए हुई लडकियां बाइक पर बैठे अपने पुरुष मित्र से घंटों सड़क किनारे या आसपास सुनसान इलाके में प्रेम की पींगे लड़ाते हुए दिखाई देती है।*

*कथित तौर पर सामने आया कि,आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी युवतियां और महिलाएं अनैतिक कार्यों के लिए आती है और ऐसे में वे सुनसान इलाकों को निशाना बनाते हैं,जहां अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके!*





أحدث أقدم

📻 पंचायत रेडियो सुनने के लिए यहां क्लिक करें।

पंचायत रेडियो - Stringer24 News
🎙️ पंचायत रेडियो सुनते रहें — आवाज़ गांव की!
🔸 हर हफ्ते नई कहानियाँ और रिपोर्ट्स
🔸 जुड़ें हमारे साथ Stringer24 News पर
📡 लाइव रेडियो और अपडेट्स के लिए:
https://stringer24news.blogspot.com