*एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण प्रारंभ*
सालीचौका नरसिंहपुरः राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के परिपालन में विकासखंड चीचली के डायमंड पब्लिक स्कूल सूखाखैरी में कक्षा पहली एवं दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय एफएलएन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में दो कक्षों में 80 शिक्षको सहित 6 डीआरजी अपनी सहभागिता दे रहे हैं। इस एफएलएन रिफ्रेशर प्रशिक्षण में हिंदी विषय हेतु विनोद सोनी, अजय मेहरा गणित हेतु मनीष नेमा, लेखराम गौतम तथा विषय अंग्रेजी के लिए सोमेश कौरव, तरुणश्री व्यौहार को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। इस प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान संबंधी प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया, शैक्षणिक प्राथमिकताएं उनका आधार, दैनिक साक्षरता कालखंड, प्रभावी शिक्षण योजना, वार्षिक एक्शन प्लान, शिक्षण सामग्री प्रक्रियाओं में बदलाव, आवधिक आकलन के सप्ताह की शिक्षण योजना, ट्रैकर तथा विभिन्न केस स्टडी इत्यादि अंशो से प्रशिक्षार्णियों परिचित कराया जाएगा। इस प्रशिक्षण के सुचारू संचालन हेतु बीएसी अरुण दुबे को प्रभारी तथा सत्यम ताम्रकार माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय चीचली को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। यह प्रशिक्षण जिला परियोजना समन्वयक आरपी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन तथा डी के पटेल बीआरसी चीचली के निर्देशन में संपादित हो रहा है।