https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

*सटोरियों ने दलित युवक को पिलाई पेशाब?: बारहाबड़ा :चिचली:नरसिंहपुर*

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा क्षेत्र के बारहाबड़ा ग्राम से मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सटोरिए द्वारा दलित युवक के साथ मारपीट कर पेशाब पिलाए जाने की घटना सामने आई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बारहाबड़ा के मोहन अहिरवार ने आरोप लगाया है कि, सिल्लू बुधौलिया और सूरज कसेरा नाम के युवकों ने उसे कृषि उपज मंडी बुलाकर मारपीट की और पेशाब पिलाने की घटना को अंजाम दिया।दरअसल ये दोनो ही युवक गांव में सट्टा खिलाने का काम करते हैं और मोहन इसका विरोध करता था।इतना ही नही सरकारी भूमि पर कब्जा किए जाने को लेकर भी मोहन ने शिकायत की थी। संभवतः इन्ही बातों से नाराज होकर इस घृणित कृत्य को अंजाम दिया गया।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एससीएसटी सहित दस गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

ऐसा प्रतीत होता है कि, ग्राम बारहाबड़ा आतंक के गढ़ में तब्दील होता जा रहा है,जहां अक्सर बुधौलिया परिवार और सटोरियों की दबंगई के किस्से सामने आ रहे हैं। गांव में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कहा जा सकता है! पुलिस प्रशासन सटोरियों पर अंकुश लगाने के मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है! आख़िर इसकी वजह क्या है?




أحدث أقدم

📻 पंचायत रेडियो सुनने के लिए यहां क्लिक करें।

पंचायत रेडियो - Stringer24 News
🎙️ पंचायत रेडियो सुनते रहें — आवाज़ गांव की!
🔸 हर हफ्ते नई कहानियाँ और रिपोर्ट्स
🔸 जुड़ें हमारे साथ Stringer24 News पर
📡 लाइव रेडियो और अपडेट्स के लिए:
https://stringer24news.blogspot.com