*गरीब बच्चो को तिरंगा और प्रसाद वितरण कर मनाया स्वतन्त्रता दिवस समारोह:नरसिंहपुर*
नरसिंहपुर,
समाचार सेवा प्रदाता कंपनी stringer24news की टीम ने गरीब और निराश्रित बच्चों के बीच तिरंगा एवम मिष्ठान वितरण कर मनाया 78वा स्वतन्त्रता दिवस समारोह।
हमारे पूर्वजों ने कितने ही बलिदान देकर देश आज़ाद कराया, पर आज भी बहुत सी बुनियादी समस्याएं हैं, जिन पर काम करना बेहद जरूरी है, और देश के नागरिक होने के नाते हम सबका फर्ज बनता है इन सारी समस्याओं को ख़तम करने का पूरा प्रयास करें, व इस देश के लिए हुए बलिदानों को व्यर्थ ना जानें दें। stringer24news टीम विगत तीन वर्षों से निरंतर गरीब बच्चो के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाती है।
क्या कभी आपने सोचा है कि उन बच्चों का बचपन कैसे बीतता होगा, जिनका जीवन सड़क और कूड़े के ढेर में बीतता है? ऐसे ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करती है टीम stringer24news.।
ये बच्चे भी हमारे समाज का हिस्सा हैं,इन्हे उपेक्षित नहीं छोड़ा जाना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस पर गरीब और निराश्रित बच्चों को तिरंगा और प्रसाद वितरण कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का सामना छोटा सा प्रयास किया जाता है।