https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


युवाओं में मारिजुआना पीना अब एक कूल ट्रेंड बनता जा रहा है। आमतौर पर देखने में आ रहा है कि वह अब शराब से तौबा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके औषधि लाभों के बारे में चर्चा करते हुए लोग अब इसे जायज ठहरना चाहते हैं।

ऐसे में यह सवाल उठना स्वभाविक है कि क्या मारिजुआना का सेवन करना चाहिए या नहीं?

हालांकि देश में मारिजुआना का सेवन अभी भी अवैध है, लेकिन इसके बावजूद भी मारिजुआना का सेवन करने वालों की तादाद अच्छी खासी है।

मारिजुआना के नशे की लत में अब युवा वर्ग ज्यादा डूबते जा रहे है, जो रोजाना इस नशे के आदि बन चुके है और सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इनमे से कई अच्छे परिवारों से नाता रखने वाले युवा लोग है

युवाओं के पास मारिजुआना पीने के कई बहाने है। मसलन यह शराब की अपेक्षा सस्ता आता है मुंह से शराब की तरह बदबू नहीं आती है जैसे और भी कारण है जो युवाओं को इसकी ओर आकर्षित करते हैं हालांकि इसके फायदों से अधिक इसके नुकसान भी हैं।

यदि आपको सांस की दिक्कतें हैं,गर्भवती हैं या कोई और शारीरिक समस्या है, तब इसका सेवन बेहद हानिकारक हो सकता है। मारिजुआना सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

हाई क्लास सोसाइटी में भी मारिजुआना का नशा आज फैशन बन गया है वहीं गरीबों की बस्तियों में रहने वाले नवयुवा भी बीड़ी सिगरेट के कश लगाते खुलेआम देखे जा रहे हैं।

बहुत से लोग इसे हानिरहित पदार्थ समझते हैं जिससे शांत रहने तथा ‘चिल करने में मदद मिलती है और जो शराब और सिगरेट के विपरीत शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। मारिजुआना पीने के मामले में लड़कियां भी पीछे नहीं है।

आमतौर पर गांजे का इस्तेमाल स्मोकिंग के लिए किया जाता है, लेकिन कई लोग इसे खाकर या घोल पीकर भी इससे नशा करते हैं।

मारिजुआना की बढ़ती लोकप्रियता की एक वजह इसका सस्ता होना भी है।

जो लोग रोजाना गांजे का सेवन करते हैं उनमें सेक्स संबंधी समस्या दोगुनी रफ्तार से बढ़ती हैं।इसे स्लो पॉइजन कहना गलत नहीं होगा। मारिजुआना के नियमित सेवन से आप प्रेरणाविहीन महसूस कर सकते हैं।नियमित रूप से गांजा पीने से तनाव और अवसाद की स्थिति पैदा हो सकती है।इससे हार्टअटैक आने का खतरा बना रहता है लगातार इसके सेवन करने से हड्डियां गलने लगती हैं।

जारी ;

 stringer24news द्वारा हम एक प्रचार अभियान चला रहे हैं ताकि लोगों को यह पता चले कि मारिजुआना के सेवन का क्या असर पड़ता है। इससे हमारे बच्चों की जागरूकता बढ़ेगी।

यह एक तरह से समाज सेवा ही है।इसमें केवल खाने पीने के पैसे लिए जाते हैं। बाकी सब कुछ मुफ्त रहता है। जो लोग केंद्र पर रुकना नहीं चाहते हैं। उन्हें घर पर ही निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जाती है एवं लगातार फोन के माध्यम से काउंसलिंग की जाती है।

यदि आपका कोई मित्र पारिवारिक सदस्य अथवा पड़ोसी सदस्य गांजा की लत का शिकार है तो आप हमसे इस  78 980 16502 नंबर पर व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं।









أحدث أقدم