*गांव में यह कैसा विकास है? ; नरसिंहपुर।*
वैसे तो शासन प्रशासन द्वारा गांव के विकास के लिए तमाम तरह की जनहित देसी योजनाएं चलाई जाती हैं लेकिन इनका जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन किस प्रकार हो रहा है क्या इस पर प्रशासनिक नजर भी रहती है? और यदि इन योजनाओं के लचर क्रियान्वयन पर प्रशासनिक नजर रहती है तो फिर कार्यवाही या क्यों नहीं होती हैं?
तब क्या यह कहना उचित नहीं होगा कि प्रशासनिक उदासीनता के चलते ही नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार अपने पैर पसारता रहा?
दरअसल चीचली जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बारछी एवं करेली जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिमरिया कला में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं में लापरवाहियां बढ़ती गई हैं! ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव पर मिली भगत के आरोप लगाए खबरें प्रकाशित की गई किंतु ग्रामीणों को न्याय नहीं मिल सका!
ग्राम पंचायत बारछी में नाली निर्माण के दौरान सरपंच एवं मेत ने खुद स्वीकार किया कि मजदूर बाहर की ग्राम पंचायत से बुलवाए गए हैं क्योंकि यहां के स्थानीय ग्रामीण मनरेगा में मजदूरी नहीं करना चाहते हैं! वहीं ग्रामीणों ने खुले तौर पर आरोप लगाए की सरपंच और सचिव ग्रामीणों के हित के बारे में नहीं सोचते हैं बल्कि हैर फर कैसा करना है इस उधेड़बुन में खोए रहते हैं।
वही ग्राम पंचायत सिमरिया कला में तो अनियमिताओं का अंबार लगा हुआ है। सरपंच पति के दखल और योजनाओं में अनियमिताओं और हेर फेर ने गांव के विकास को हाशिऐ पर धकेल दिया है। ग्रामीणों की शिकायत आज भी ठंडे बस्ते में डली हुई है?
हालांकि अधिकारी ऑफ कैमरा कार्यवाही की बात तो करते हैं किंतु आधिकारिक तौर पर फिलहाल कुछ भी स्पष्ट कहते हुए दिखाई नहीं देते हैं।
यदि ग्राम बारछी पंचायत एवम पंचायत सिमरिया कला में अधिकारी कार्यवाही करते हैं तब क्या सरपंच पति एवं सरपंच पर कोई ठोस कार्यवाही सामने आएगी?
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यदि विभागीय अधिकारी पंचायत के रजिस्टर और कागजों को खंगालते हैं तब ऐसे कई राज सामने आ सकते हैं जो अब तक फाइलों में दफन है आखिर कितने रुपए की सरकारी राशि में गोलमाल किया गया यह विभागीय जांच से ही सामने आ सकता है! हालांकि अधिकारी भी इन सब बातों से अनजान नहीं है और क्या यही वजह है कि मामले पर पर्दा डाले रखने के लिए जांच कार्यवाहियों को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है?
क्या सचिव और ग्राम रोजगार सहायक भी आएंगे जांच की आंच की जद में?
जारी ;