राज्य में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है।बीजेपी ने उम्मीद से भी बढ़कर प्रदर्शन किया है।शिवराज रिकॉर्ड मतों से जीते लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए ये नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे। लाडली बहन योजना ने चौहान की राजनीतिक किस्मत बदल कर रख दी।
सारे राजनीतिक पंडितों, एग्जिट पोल के अनुमान धरे के धरे रह गए। बिना किसी लहर के बीजेपी की ऐसी आंधी चली कि सब हतप्रभ रह गए।महिलाओं और लड़कियों के लिए शिवराज का नाम एक भरोसा था, इस पर उन्होंने यकीन किया।
मीडिया खबरों के मुताबिक शिवराज से लेकर शाह और योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने हिंदुत्व का एजेंडा सेट किया! यही वजह थी कि भाजपा ने इस बार एमपी में एक भी मुस्लिम को प्रत्याशी नहीं बनाया!
हालांकि प्रचंड जीत के बाद भी शिवराज सिंह चौहान सरकार के कई मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है।बीजेपी ने 164 सीटों पर जीत दर्ज की। ये जीत जितनी बड़ी बीजेपी की है उससे कहीं ज्यादा शिवराज सिंह चौहान की है।अबतक के चुनावी नतीजों को देखकर ये कहा जा सकता है।