*ब्रम्हर्षि विकास विकलांग सेवा संस्थान नरसिंहपुर में मनाया गया विश्व दिव्यांगजन दिवस*
ब्रम्हर्षि विकास विकलांग सेवा संस्थान नरसिंहपुर में 03 दिसम्बर 2023 विश्व दिव्यांगजन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने क्षमता एवं कोशल का प्रदर्शन करते हुए दौड़ कैरम रंगोली चित्रकला मोमबत्ती प्रज्वलन आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया पुरूष्कार के रूप में स्वेटर एवं स्कूल बेग पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। जिसमें संस्था प्राचार्या श्रीमति राजमणि दुबे डॉ. मजहर खान, श्रीमति मीना राय, कु. मनोरमा कश्यप, कु. चांदनी विश्वकर्मा, श्रीमति सुनीता विश्वकर्मा कमलेश रजक एवं अभिभावक उपस्थित थे।संस्था प्रतिनिधि आनन्द दुबे ने आभार व्यक्त किया