https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

 


*हुदा पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन*

रांकई न्यूज@रिपोर्टर शाह फैसल।

दिनांक 10 दिसंबर 2023 दिन इतवार।

ग्राम के हुदा पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 20 से 30 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। जहां उन्होंने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रोजेक्ट बनाकर उनके बारे में विवरण प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा बनाए गए इन माडल प्रोजेक्ट में गंदे पानी को साफ पानी में परवर्तित करने की कार्य विधि का माडल, आग बुझाने वाला फायर ब्रिगेड वाहन, मिसाइल लॉन्चर, आटा छननी मशीन, प्रोजेक्टर मॉडल, पानी वाली इलेक्ट्रिक नाव, सौरमंडल प्रोजेक्ट, इंडिया गेट मॉडल, लोहा काटने वाले ग्रांडर मशीन, हुदा स्कूल और उसके कार्यक्रम मंच का माडल, और विभिन्न प्रकार की चित्रकला, इत्यादि विभिन्न प्रकार के मॉडल पॉजेक्ट बच्चों द्वारा प्रस्तुत कर अपनी सलाहियतों का प्रदर्शन किया गया।


इस मौके पर ग्राम उपसरपंच फैयाज मालगुजार, जनपद सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल माबूद पटेल, रोजगार सहायक शाह उमर, पत्रकार शाह फैसल, स्कूल संचालक अकबर कुरैशी, प्रिंसिपल फिरोजा बी, समस्त स्कूल स्टाफ, पालकगण, अन्य ग्रामवासी और स्कूल के सभी बच्चे मौके पर मौजूद थे।

कार्यक्रम का उद्घाटन जनपद सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल माबूद पटेल ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमंत्रित अतिथियों ने बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों की प्रशंसा की और उनकी हौसला अफजाई भी की। उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए इससे बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। और बच्चों के प्रति सभी ने उम्मीद जताई कि वो अच्छा पढ़ लिखकर अपना, अपने मां बाप का, अपने स्कूल और गांव का और अपने मुल्क का नाम रोशन करें।


स्कूल संचालक अकबर कुरेशी जी ने बताया कि हुदा पब्लिक स्कूल में बच्चों के शारीरिक और बौद्धिक विकास पर आधारित साल भर में विभिन्न कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहते हैं। 

उन्होंने बताया की अब इस कार्यक्रम के बाद बच्चों को किसी टूरिज्म प्लेस की शैर कराने भी ले जाएंगे ।

कार्यक्रम की वीडियो और विभिन्न फोटो देखें।






أحدث أقدم