https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 



 *कॉलेज बिल्डिंग नगर को ध्यान में रखते हुए बने** *सालीचौका नगर परिषद से अपील, माकपा* 

    सालीचौका, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड जगदीश पटेल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए सालीचौका में स्वीकृत कॉलेज बिल्डिंग सालीचौका के बसुरिया, पचामा या बाबई खुर्द तरफ रेलवे लाइन के पूर्व साइड की भूमि चयन कर बनाया जाय। उन्होंने बताया कि कॉलेज बिल्डिंग पोडार तिराहा साइड बनाए जाने प्रस्तावित भी किया है, यदि कॉलेज बिल्डिंग उस तरफ बनता है तो सालीचौका कस्बे का वजूद ही नष्ट हो जाएगा। जैसे शरीर के हृदय का संचालन न हुआ तो शरीर ही नष्ट हो जाता है।

      कामरेड पटेल ने बताया कि वर्तमान में सालीचौका की शासकीय हॉस्पिटल, पशु चिकित्सा लय, पुलिस उप थाना,शासकीय कन्या शाला, नगर परिषद कार्यालय,शासकीय क्वार्टर वगैरह प्रस्तावित एवम स्वीकृत रेलवे के ओवर ब्रिज की चपेट मे आ जाने से उन्हें अन्यत्र निर्माण कराया जाएगा, उन्हें भी भविष्य में सालीचौका कस्बे से दूर कर दिया गया तो सालीचौका के छोटे बड़े सभी व्यापारियों का व्यापार चौपट हो जाएगा एवं सालीचौका एक गांव बनकर रह जाएगा। सालीचौका रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आवागवन की संख्या में भी कमी आने से जो ट्रेनें रुक रही हैं उनके स्टॉपेज बंद हो सकते हैं।

        पोडार तिराहा के पास कॉलेज बिल्डिंग बनने से साईखेड़ा एवं गाडरवारा कॉलेज की दूरी कम होगी एवं चीचली कॉलेज की दूरी अधिक हो जाएगी, बाबाईखुर्द,मारेगांव, अमांडा ,बसुरिया, भटरा,पचामा जैसे आसपास के गांवों तरफ के छात्र छात्राएं नजदीकी का लाभ नहीं ले पाएंगे इस क्षेत्र के छात्र छात्राएं पोडर तिराहा न जाकर गाडरवारा पिपरिया जाना पसंद करेंगे एवं कुछ छात्र छात्राएं पढ़ाई छोड़ घर बैठ जायेंगे,साथ ही पोडार अड़ेगाव डुंगरिया पनागर क्षेत्र सालीचौका से कट जाएगा जिससे सालीचौका की रौनक खत्म हो जाएगी।

        पौडार तिराहा इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में विकसित हो रहा है, नर्मदा शुगर मिल, बिजली उत्पादन क्षेत्र एवं भविष्य में इथेनॉल वगैरह का उत्पादन होने से प्रदूषण भी रहेगा ।

       सालीचौका रेलवे स्टेशन के पूर्व, दक्षिण क्षेत्र में निर्माण किए जाने से एक सेंटर बनेगा, रेलवे एवं सड़क का आवागवन बना रहेगा, इसलिए कॉलेज बिल्डिंग सालीचौका कस्बे की उपयोगिता, व्यापार और रौनक के साथ क्षेत्र के छात्र छात्राएं की सुविधा को देखते हुए स्थल का चयन कर शीघ्र निर्माण कराया जाए जिससे शीघ्र ही क्षेत्रीय छात्र छात्राओं को लाभ मिल सके।

 *छात्र छात्राएं सालीचौका महाविद्यालय में ही लें ऐडमिशन* 

      कामरेड पटेल ने छात्र छात्राओं से अपील की है इस सत्र में सालीचौका शासकीय महाविद्यालय में ज्यादा से ज्यादा ऐडमिशन लें। साथ ही अभिभावक अपने बच्चों के ऐडमिशन सालीचौका में ही कराएं।

 जगदीश पटेल 

जिला सचिव 

मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी नरसिंहपुर 

9827986787

أحدث أقدم