https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*फोन पर धमकी देने वाले के तार किससे जुड़े हुए हैं?: अब तक कहां है सीडीआर?:पत्रकार धरना प्रदर्शन दूसरा दिन:नरसिंहपुर*

।। नरसिंहपुर ।।

अभय बानगात्री को फोन पर धमकी देने वाला कौन है?धमकी देने वाले के तार किस किस से जुड़े हुए हैं?कौन है ये गुरु जी? किस गुरु पर आ सकती थी आंच की आखिर धमकी का सहारा लेना पड़ा? पुलिस में धमकी के मामले की शिकायत के बाद क्या हुआ? दो दिन में निकल जाने वाली सीडीआर पंद्रह दिन बाद भी क्यों नहीं मिल सकी?क्या किसी खास चेहरे और खास नाम को बचाने या छिपाने की कोशिश की जा रही है?

इन तमाम सवालों के उत्तर तलाशें तो ना जाने क्यों संदेह की सुईं नवलगांव हत्याकांड की तरफ घूम जाती है। दरअसल यह एक ऐसा रहस्यमई मामला है जिस पर प्रशासन ने भी चुप रहना बेहतर समझा और बार बार मीडिया द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की मांग के बावजूद भी मामले की जानकारी के लिए किसी तरह की कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस ही आयोजित नहीं की गई?जिसका नतीजा यह निकला कि धीरे धीरे मामला ठंडा पड़ने लगा!लेकिन इसी बीच अभय और कुछ अन्य साथी पत्रकार मामले पर नजर बनाए हुए थे और लगातार खबर भी चला रहे थे! यहां तक कि कुछ दिनों पहले तक भी मामले से जुड़ी कुछ अन्य गिरफ्तारियों की भी खबर आई!

हालाकि खुफिया रिपोर्ट्स की माने तो कुछ अन्य लोग जो मामले से जुड़े हुए थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे, ऐसी गिरफ्तारियों के अन्य नामों का खुलासा भी स्पष्ट रूप से नहीं किया गया!

तो ऐसे में यह सवाल उठता है कि,क्या ये बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री से जुड़ा मामला है?क्या इस धमकी के तार नवलगांव हत्याकांड मामले से जुड़े हुए हैं? तो बने रहिए stringer24news के साथ अब तक के सबसे बड़े खुलासे को जानने के लिए, , ,जल्द ही हम बताएंगे आपको की, , , 


जारी  

कल फिर पत्रकारों द्वारा अपनी मांगे दोहराई गई और कहा गया कि,

*पत्रकारों के विषय में जिला प्रशासन क्या कर रहा है प्रेस कॉन्फ्रेंस करे*

*पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर पत्रकारों का अनिश्चित कालीन धरना*

नरसिंहपुर- पत्रकारों को आये दिन खबरें प्रकाशित करने को लेकर धमकियाँ हमले हो रहे हैं जिन पर शासन प्रशासन को ज्ञापन भी दिये जा चुके हैं। 

जिन पर पुलिस द्वारा जो भी कार्यवाही की है सार्वजनिक की जाये.

धमकी देने वाले दोनों नंबरों की CDR निकाली जाये बताई जाये कि धमकी देने वाले नरसिंहपुर में या किन लोगों से जुड़े हैं धमकी देने वालों का उद्देश्य क्या है?

أحدث أقدم