https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*अंजू श्रवण कौरव ने ध्वजारोहण कर ग्रामीणों को किया संबोधित: ग्राम पंचायत माल्हन वाड़ा:चिचली:नरसिंहपुर*

*मालहन वाड़ा नारगी की ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन पर झंडोत्तोलन किया। मौके पर सचिव दिनेश कौरव, ग्राम रोजगार सहायक बृजेश उदेनिया,उपसरपंच नीतेश कौरव सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला- पुरूष व बच्चे शामिल थे। ग्राम प्रधान श्रीमती अंजू ने अपने संबोधन में कहा कि उन तमाम शहीदों को पूरे ग्राम की ओर से नमन करती हूं। जिनके बलिदान के कारण आज हम 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। हमें उन शहीदों के त्याग को अपने जीवन में उतारना होगा। तभी हमारा समाज व देश का चहुमुंखी विकास की गाड़ी की रफ्तार तेज गति पकड़ सकेगी। आज पंचायत का जो विकास झलक रह है वह सभी ग्रामीणों के सहयोग का परिणाम है।

इसके साथ ही देश के लिए बलीदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धाजलि देकर नमन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संविधान रचयिता डाॅ अम्बेडकर के चित्र के समक्ष भी फूल अर्पित किए गए।इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

أحدث أقدم