हुदा पब्लिक स्कूल रांकई में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन:
रांकई न्यूज@शाह फैसल:
दिनांक 1 दिसंबर 2024 दिन रविवार ।
ग्राम के निजी शैक्षणिक संस्थान हुदा पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञान संबंधित मॉडल प्रोजेक्ट तैयार कर अपनी अपनी सलाहियतों का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
बच्चों की हौसला अफजाई और बच्चों द्वारा प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा अतिथियों को आमंत्रित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शांति विद्या निकेतन स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्री अभय नेमा जी, शासकीय प्राथमिक शाला बरमान में प्रधानपाठक की हैसियत से पदस्थ जनाब सलीम खान साहब, जनपद सदस्य प्रतिनिधि जनाब अब्दुल माबूद पटेल साहब, रिपोर्टर शाह फैसल साहब, सेंट्रल बैंक बीसी अकबर खान साहब, रोजगार सहायक शाह उमर साहब, इंजीनियर रिजवान खान साहब, अशफाक साहब मंचासीन रहे। जहां स्कूल संचालक जनाब अकबर कुरेशी साहब द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया।
मंचासीन अतिथियों द्वारा बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट और मॉडल के संबंध में, अपने अपने वक्तव्य भी प्रस्तुत किए गए। सभी उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के प्रोजेक्ट मॉडल को देखा उनसे उनके संबंध में विवरण भी पूंछा गया। जहां अक्सर बच्चों ने बेहतर तरीके से अपने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। स्कूल संचालक जनाब अकबर कुरेशी साहब ने बताया कि अतिथियों द्वारा दिए गए नंबर के आधार पर स्कूल के बच्चों को रैंक आधारित इनाम स्कूल के सालाना जलसा के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे।
मंच संचालन स्कूल टीचर जनाब फैजान सर द्वारा किया गया। स्कूल संचालक और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने क्या कुछ कहा देखें वीडियो, और बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट मॉडल के संबंध में वीडियो और फोटो।