https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*जानलेवा साबित हो सकते हैं फ्लेक्स/होर्डिंग?: छह साल में यात्री प्रतीक्षालय हुआ बदहाल!: ग्राम पंचायत श्रीनगर:जनपद गोटेगांव: नरसिंहपुर*

*डी एम ज्वेलर्स श्रीनगर की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है! दरअसल मुख्य मार्ग पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय पर डी एम ज्वेलर्स के विज्ञापन के होर्डिंग/फ्लेक्स लगे हुए हैं! इन्हें लगाते समय सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया!और पानी की टंकी से पतले तार के सहारे बांध दिया गया!यह स्थिति जोखिम पूर्ण है! तेज हवा में तार टूटकर होर्डिंग फ्लेक्स किसी यात्री के ऊपर गिरकर उसे गंभीर रूप से चोटिल कर सकता है!

इसके साथ ही आसपास चाय पान नाश्ते की दुकानों ने यात्री प्रतीक्षालय पर अतिक्रमण कर लिया है! मुख्य मार्ग से देखने पर तो सिर्फ चाय पान के होटल ही यात्री प्रतीक्षालय को घेरे हुए दिखाई देते हैं! शासकीय सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा के प्रति ग्राम पंचायत में बैठे जिम्मेदार गंभीरता नहीं बरत रहे हैं!ऐसे ही हाल ग्राम पंचायत भवन कार्यालय परिसर का है? परिसर में शाम ढलते ही असामाजिक तत्व दीवार फांदकर प्रवेश करते हैं और शराबखोरी का दौर देर रात तक जारी रहता है!

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि,सरपंच सचिव मुंह देखकर योजनाओं का लाभ दे रहे हैं,पंचायत में आर्थिक अनियमितता, ,

जारी:

أحدث أقدم