https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*विगोरा खिलाकर झोलाछापों की ठगी?:नरसिंहपुर*

आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर मामला क्या है? विगोरा (सेक्स टेबलेट) खिलाकर कोई ठगी कैसे कर सकता है?

दरअसल नरसिंहपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली को देखकर लगता है कि, अगर यहां डॉक्टर बनना हो तो लाखों का खर्चकर सालों पढ़ाई करने की कोई जरूरत नहीं है? दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बेहद खराब हैं! यह तंत्र की नाकामी का एक उदाहरण मात्र है!

विगत दिवस अनेकों ग्रामों में भ्रमण कर वहां के स्थानीय चिकित्सकों से बात की,और कुछ ऐसे झोलाछाप भी देखे, जो ग्रामीण जनता की आंखों में धूल झोंककर बरसों से मुन्ना भाई( डॉक्टर) बने बैठे हैं!

ऐसे ही एक भ्रमण के दौरान हमने जब एक बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक का रुख किया तो,देखा कि बंगाली डॉक्टर कुछ मरीजों का इलाज कर रहे हैं, उनसे जब उनके पेशे के बारे में बात की तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। ना ही क्लीनिक की स्थापना से संबंधित दस्तावेज थे,न ही कोई अन्य रजिस्ट्रेशन इत्यादि। वहीं पास में रखे डस्टबिन में विगोरा का खाली पैकेट पड़ा हुआ था, अचानक ही हमने उनसे पूछ लिया कि,क्या वे इसे बेचते हैं या फिर इसे व्यक्तिगत उपयोग के लिए रखते हैं? उस बंगाली डॉक्टर ने कहा कि, लोग अपनी सेक्स समस्याएं लेकर आते हैं तो उन्हें यही दे देता हूं, और इसके इलाज के बदले मंहगा चार्ज लेते है! क्यों की आमतौर पर गांव में अब भी जानकारियों की काफी कमी है, इसका फायदा ऐसे झोला छाप उठा लेते हैं!और कई महीनों तक मरीज को गुमराह कर उसकी जेब काटते रहते हैं!

आप शहर से लेकर गांव तक देखिए ,हर जगह आपको डॉक्टर गोप या फिर किसी न किसी बंगाली डॉक्टर का विज्ञापन देखने को मिल ही जाएगा,जिसमें सेक्स रोग और संतान न होने को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं! डॉक्टर गोप भी तमाम तरह के दावे करते हैं लेकिन जब उनसे पूछताछ की जाती है तो , मैं तो त्रिफ़ला ही देता हूं कहकर आसानी से बच निकलने का सफल प्रयास करते हैं!

जारी : 

हमारी फैक्ट चेक टीम ने सेक्स कमजोरी के नाम पर चल रहे इस लाखों के कारोबार की सच्चाई के 

أحدث أقدم