*राधिका नर्सिंग इंस्टिट्यूट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह:नरसिंहपुर*
*कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवम सरस्वती वंदना की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से की गई।साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित कार्यालय के स्टाफ ने राष्ट्रगान गाया और एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।*
*इस दौरान गजब लोगों में देशभक्ति का जोश देखने को मिला। शहर के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान युवतियों ने सामूहिक राष्ट्रगीत गाया। शहर तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया।*
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्कूल, काॅलेजों एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया।इस अवसर पर लोगों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। वहीं विभिन्न विद्यालयों में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिससे पूरे दिन क्षेत्र में उत्सव सा माहौल बना रहा।