https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

*सालीचौका में पैर पसारने लगा डेंगू*आधा दर्जन मरीज मिले* *नगर परिषद द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान*

सालीचौका नरसिंहपुरः इन दिनों नगर परिषद के अंतर्गत डेंगू का प्रकोप बढनें लगा है,गत गुरुवार तक लगभग आधा दर्जन डेंगू के मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पाजिटिव मिले जबकि अनेकों का ईलाज बाहर अस्पतालों में जारी है। वहीं नगर परिषद व स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगरिकों से डेंगू से बचाव,व सतर्क रहने विडीयों जारी कर स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गई हैं।

नगर परिषद कार्यवाहक अध्यक्ष, पार्षद जितैंद्र राय द्वारा वीडियो के माध्यम से सभी नगर वासियो से निवेदन किया है कि सभी नगरवासी आपने घरों के आसपास साफ़ सफ़ाई रखे घर के आसपास पानी जमा न होने दे, पुराने टायर में पानी न भरा हो साफ करे, कूलर में पानी न भरा हो देख ले, अपने घर के आसपास नलियों में पुराना जला हुआ आइल डाले जिसमे मच्छर पैदा न हो।वहीं नगर परिषद द्वारा पावडर छिड़काव, फागिंग मशीन, दवाई छिड़काव की किया जाकर निरंतर प्रयास किया जा रहा है सभी का भी सहयोग अपेक्षित है ।

Previous Post Next Post

📻 पंचायत रेडियो सुनने के लिए यहां क्लिक करें।

पंचायत रेडियो - Stringer24 News
🎙️ पंचायत रेडियो सुनते रहें — आवाज़ गांव की!
🔸 हर हफ्ते नई कहानियाँ और रिपोर्ट्स
🔸 जुड़ें हमारे साथ Stringer24 News पर
📡 लाइव रेडियो और अपडेट्स के लिए:
https://stringer24news.blogspot.com