*पीएम श्री नवीन माध्यमिक शाला में तुलसीदास जंयती पर औषधीय  तुलसी के पौधों का रोपण किये गये*
 सालीचौका नरसिंहपुरः नगर परिषद क्षेत्र सालीचौका के वार्ड क्रमांक 10 में स्थित *पीएम श्री शासकीय नवीन माध्यमिक शाला  खैरुआ* मे सरस्वती देवी के पूजन  के पश्चात गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर वृक्ष मित्र संस्था के तत्वाधान में छात्रों के द्वारा तुलसी के पौधौं का रोपण किये गये। साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा घर में तैयार किए गए पौधे विद्यालय परिवार को सौंप गये जिनका विधिवत पौधारोपण अन्य सप्ताहों में किया जाएगा इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र एवं नगर से  नागरिक उपस्थित थे वृक्ष मित्र संस्था के 291वा पौधारोपण सप्ताह में  नगर परिषद सालीचौका के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर योगेंद्र सिंह द्वारा छात्रों को पॉलिथीन से होने वाले नुकसान एवं सूखा कचरा गीला कचरा के उचित प्रबंधन के संबंध में विस्तार से बताया छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पीएम श्री शासकीय नवीन माध्यमिक शाला खैरुआ  द्वारा स्वच्छ घर प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर पौधारोपण के अवसर पर पुरुषोत्तम मुक्तयार,देवेंद्र पटेल, देवी विश्वकर्मा ,अमन विश्वकर्मा, धर्मेंद्र गुर्जर ,संतोष पटेल, कृष्णकांत रजक सौरभ रजक सहित विद्यालय के अनेक छात्र एव नागरिक उपस्थित थे।
