*शिवालिक और विंध्याचल सदन बने संयुक्त रूप से विजेता*
सालीचौका नरसिंहपुरः सी एम राइज विद्यालय साईंखेड़ा में विद्यार्थियों को शिक्षण से जोड़ने की दिशा में अध्यापन के साथ साथ सह-अकादमिक गतिविधियों का भी आयोजन निरंतर किया जाता रहा है। इसी कड़ी में इक्कीसवीं सदी के बारह कौशलों से विद्यार्थियों को जोड़ने सतत व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन (सी सी एल ई) अंतर्गत अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में समाचार पत्र लेखन गतिविधि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को चार सदनों अरावली, सतपुड़ा, शिवालिक तथा विंध्याचल सदनों में विभाजित किया गया है। माह के प्रत्येक शनिवार को प्रथम तीन कालखण्डों में विभाग द्वारा निर्धारित समय सारणी अनुसार गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसकी सतत मोनिटरिंग सी सी एल ई के राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी वाहिद प्रहरी द्वारा की जाती है। विद्यालय में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक रत्ना सिंह राजपूत इस कार्यक्रम की प्रभारी बनाई गई हैं एवं मनीष शंकर तिवारी को सह प्रभारी बनाया गया है। संस्था प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षकों को भी सदनवार दायित्व सौंपे गए हैं। जिनको सभी पूरी तन्मयता से निभाते हैं। इसी कड़ी में गत शनिवार हुई समाचार पत्र लेखन गतिविधि में शिवालिक और विंध्याचल सदन को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया तथा उपविजेता अरावली सदन रहा। सतपुड़ा सदन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विजेता सदनों को रनिंग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका मनोहर सिंह पटेल, विद्या विश्वकर्मा तथा सोनल दीक्षित ने निभाई।