https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

 


आज दिनांक 1 दिसंबर 2023 को रेलवे हॉस्पिटल पिपरिया पर सभी रेलवे कर्मचारी एवं उसके परिजन को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रेलवे चिकित्सक डॉक्टर आर आर कुर्रे के द्वारा. एड्स एवं एचआईवी में अंतर. लक्षण बचाव एवं इलाज के बारे में जागरूक किया गया. तथा समाज में इसे सम्मान के साथ व्यवहार करने के लिए जागरूक किया गया.

दिनांक 1 दिसंबर 2023. विश्व एड्स दिवस. थीम समुदाय को नेतृत्व करने दें. हर उम्र और वर्ग के लोगों को

 एड्स से बचाव के लिए जागरूक होना बहुत ही आवश्यक है. कुछ सरल उपाय अपनाकर इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है.


 कोई व्यक्ति तब तक ऐडस से पीड़ित नहीं हो सकता जब तक वह एचआईवी से संक्रमित नहीं है.. जबकि एचआईवी से पीड़ित हर व्यक्ति को ऐड स नहीं होता है.. लेकिन बिना इलाज एचआईवी से ऐडस की वजह बन सकता है.


 एचआईवी और ऐड स में अंतर.

. एचआईवी एक वायरस है.

 एड्स एक बीमारी है. जिसमें आपके प्रति रक्षा प्रणाली गंभीर रूप से कमजोर हो जाती है.


 एचआईवी एक वायरस है जो हुमेन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस के नाम से जाना जाता है.

 एड्स एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम

फ्रांस के वायरोलॉजिस्ट. लोक माउंटेनियर. जिन्होंने एड्स बीमारी के कारण ऐसा भी वायरस की खोज की थी. 2008 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


 संक्रमण लगभग 12 सप्ताह मेंरक्त की जांच में ज्ञात होता है.

.

 एचआईवी इससे नहीं फैलता है.

.

हाथ मिलाने से. संक्रमित व्यक्ति

 के छिकना एवं खांसने के ड्रॉपलेट से. साथ में भोजन करने से हवा या पानी से. लार पसीना या आंसू से.कीड़े या पालतू जानवर से. पेय पदार्थ को साथ में लेने से रूम एवं शौचालयको शेयरिंग करने से.. अतःएड्स व्यक्ति के साथ. हमें समझ में अच्छा व्यवहार के साथ उनके साथ. सम्मान के साथ उनका रहना चाहिए.

एचआईवी एड्स ऐसे फैलता है.

 यह वाइरस किसी संक्रमित व्यक्ति के खून चढ़ाने. वीर्य यानी कि तरल पदार्थ. स्तन के दूध और मलाशा के तरल पदार्थ. मुंह ऐनस पेनिस यानी या चोट लगी त्वचा के माध्यम से. आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है. असुरक्षित यौन संबंध. नशीली दवों लेने के लिए सुइयां के सांझा उपयोग करना. गर्भवती महिलाओं के बच्चे को में भी होने का चांसेस रहता है..

 इन लोगों को ज्यादा खतरा रहता है.

 मल्टीपल सेक्सुअल पार्टनर.

 साझा की सुई. ड्रग इंजेक्टर करते समय सीरिंज अन्य उपयोग करना. अन्य यौन संचारित रोग जैसे हेपेटाइटिस. ट्यूबरक्लोसिस. संक्रमित खून का आदान-प्रदान करना. एचआईवी मा या पार्टनर का होना. ड्रग या पैसे के लिए सेक्स करना. अचानक वजन कम होना मांसपेस में दर्द होना लिंफ नोड ड में सूजन होना. गर्भवती महिलाएं गर्भवती हो जाने की योजना बना रही है. उभयलिंगी पुरुष या समलैंगिक. एचआईवी एक्स्पोज़र

एचआईवी टेस्ट के नाम.

एचआईवी स्क्रीनिंग टेस्ट. थर्ड जनरेशन एंटीबॉडी टेस्ट. एंटीजन टेस्ट.

लक्षण.

 लिंफ नोड में सूजन होना तेजी से वजन कम होना. दस्त एवं खांसी होना बुखार आना बैक्टीरिया.इन्फेक्शन होना. तो सब कुछ प्रकार का कैंसर का भी

 विकसित होना. मुंह के छाले ठीक नहीं होना.

 महिलाओं में एचआईवी के संक्रमण के लक्षण.

 वजन कम होना पेट में हमेशा कोई समस्या रहना. लिंफ नोड में सूजन होना हमेशा बुखार बने रहना बॉडी में रेसेस हो जाना तथा ज्यादा नींद आना.

 पेशाब करते समय दर्द हो या जलन होना. बुखार सिर दर्द थकान गले में खराश तो त्वचा पर लाल चकते होना. टांसिल में सूजन दस्त मांसपेशियों को जोड़ों में दर्द आदि लक्षण होते हैं. कुछ मरीजों में बालों का झड़ना जीभ पर खुदरा सफेद धब्बा बन जाना. और दांतों में सड़न होना भी होता है. मुंह में हाथ पर पिगमेंटेशन के कारण गांव नील बैगनी कलर भूरे काले कलर के हो जाना.


 इलाज.

 सभी सरकारी अस्पताल में जांच एवं इलाज मुक्त होता है.

ART. एंटी रेट्रो वायरस थेरेपी.


 बचाव ही सावधानी है. जिंदगी अनमोल है. अतः सुरक्षा संबंधित सभी नियम का पालन करें. एडसिया एचआईवी से 100% बचा जा सकता है. हमें एचआईवी व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए जिससे वह समझ में अच्छे से सम्मान के साथ जीवन यापन कर सके. डॉ आर आर कुर्रे. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर

أحدث أقدم