https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

 


सुबे में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा था कि अगर बीजेपी को 50 से ज्यादा सीट मिल गई तो मैं अपना मुंह काला कर लूंगा। मीडिया खबरों के मुताबिक इस ड्रैमेटिकल बयान के बाद बरैया अपना मुंह काला करने जुलूस की शक्ल में जनपथकी ओर जा रहे थे तभी रास्ते में दिग्विजय सिंह ने उन्हें रोक कर काला टीका लगाया।

बात इतनी पर ही नहीं रुकी! बरैया ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। अब उन्होंने कहा है कि संविधान बचाने के लिए काला मुंह करना तो छोड़िए जरूरत पड़ी तो खून बहाकर खून से भी मुंह लाल करेंगे। साथ ही उन्होंने हार जका ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हुए यह भी कहा कि पोस्टल बैलट से चुनाव हो जाएं तो निश्चित ही कांग्रेस की जीत होगी।







Previous Post Next Post