https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

 


*सर्दियों की खुमारी और चाय का इमोशनल मैजिक!*

वैसे तो आमतौर पर हर शख्स की सुबह चाय से होती है! अदरक की सोंधी महक और हल्की सी मिठास न सिर्फ आपकी सुबह को खुशनुमा बना देती है बल्कि चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान भी ले आती है।

कॉलेज में दोस्तों के साथ गपशप हो या फिर अपने क्रश के साथ कोई रोमांटिक सी मुलाकात चाय के बिना सब कुछ अधूरा अधूरा सा लगता है। शायद इसीलिए आजकल *हम चाय के दीवाने है* जैसे #ट्रेंड कर रहे हैं।

दिसंबर का महीना आ गया है और साथ ही आ गई है कड़ाके की ठंड।सर्दी के मौसम में तो बार-बार चाय पीने का मन करता है हालांकि ज्यादा चाय पीना नुकसान देह भी हो सकता है।

चाय के दीवानों ने चाय पर मजेदार जोक भी लिखे हैं और खूबसूरत शायरियां भी भी लिखी हैं ;

मजेदार जोक ;

गणेश ; यार विक्की सुना है तुम टी लवर हो।

विक्की ; हां सही कहा यार तुमने।

गणेश; चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?

विक्की ; एक बार तो चाय के लिए लड़की देखने की हद तक चला गया था।

शायरी ;

मिलो न कभी चाय पर, वही पुराने किस्से सुनेंगे

तुम बस बोलती रहना, हम खामोश होकर चुस्कियों में सुनेंगे

कड़ाके की सर्दियों हो हाथ में हो गरमा गरम एक प्याला नींबू और शहर की चाय। Meri favourite hai aur aapki?

क्योंकि नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। वहीं शहद की बात करें, तो इसमें कई औषधीय गुण होते हैं। इन दोनों की चाय एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। यह शरीर में मौजूद हानिकारक कण और बैक्टीरिया को बेअसर करती है और अगर ये चाय कुल्हड़ वाली हो तो मन ललचा ही जाता है ।कुल्हड़ में गर्मागर्म चाय डालते ही म‍िट्टी की सौंधी खूशबू उठती है उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। आप सिर्फ इसका एहसास कर सकते हैं।

ठंड में चाय दिन की शुरुआत करने के लिए सिर्फ एक कप चाय से कहीं अधिक है।










Previous Post Next Post