https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 



राजपूत करणी सेना व सकल समाज द्वारा ज्ञापन सौपा।

 सालीचौका नरसिंहपुर,गत दिवस म.प्र. राजपूत करणी सेना एवं सकल समाज द्वारा पनागर इमलिया आदि ग्रामों से सालीचौका में एकत्रित होकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जघन हत्या किए जाने के विरोध में दोषियों को अतिशीघ्र कड़ी सजा की मांग करते हुए सालीचौका उप थाना प्रभारी राजेश पटेल को ज्ञापन दिया एवं दादा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस दौरान

राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष पंकज रुहेला उपाध्यक्ष संजू रुहेला सचिव लालू रुहेला एवं करणी सेना के सदस्य सचिन रुहेला, नीरज रुहेला ,रोहित राजपूत शुभम राजपूत,दीपक राजपूत गौरव रुहेला ,राजा रुहेला ,अंशु रुहेला,नीरज राजपूत, ऋषभ रूहेला, अरविद राजपूत ,सत्यम राजपूत , सुमित रुहेला एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post