https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

 


*सिद्धी विनायक वेयर हाउस में धान की तुलाई शुरु*

सालीचौका नरसिंहपुर ,गत दिवस स्थानीय सिद्धि विनायक वेयरहाउस में शासन की नियमानुसार समर्थन मूल्य की धान खरीदी केंद्र का तौल कांटे की विधीवत पूजन अर्चन कर किया गया। इस दौरान चन्द्रप्रकाश वर्मा *डायरेक्टर बसुरिया) एवं वेयर हाउस संचालक अमरीश राय(गोलू भैय्या), सुनील राय ,अरविंद कौरव (बैंक मेंनेजर) समिति से श्री सोनी , हरिशंकर वर्मा, अंबर जैन (सर्वेयर) , सोनू वर्मा, राकेश वर्मा, नीरज वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा सहित किसान बंधु उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post