https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*महुआ मोइत्रा निकाली गई लोकसभा से!*

पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया गया।

महुआ इन आरोपों को निराधार बताती रही हैं और कहा कि हर जांच का सामना करने को वो तैयार हैं।

महुआ ने एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए।

महुआ मोइत्रा के समर्थन में तमाम विपक्षी सांसद सांसद भवन के बाहर आ गए। इसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल।

निष्कासित किए जाने के बाद महुआ मोइत्रा का गुस्सा फूटा! उन्होंने कहा कि एथिक्स कमेटी के पास उन्हें निष्कासित करने की सिफ़ारिश करने का कोई अधिकार नहीं है।

संसद के बाहर महुआ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार ऐसा करके मेरा मुंह बंद नहीं कर सकती है।

जारी ; 

अपने भाषण के दौरान महुआ मोइत्रा पूर्व में यह बोल चुकी हैं कि मीडिया पर नकेल कसी जा रही है। देश  की सबसे बड़ी पांच मीडिया कंपनियों पर या तो सीधा या अप्रत्यक्ष तरीक़े से एक व्यक्ति का नियंत्रण है।फ़ेक न्यूज़ के ज़रिए लोगों को दिगभ्रमित किया जा रहा है। तब भी महुआ मोइत्रा पर आरोप लगे थे कि सदन में दिया उनका भाषण मौलिक नहीं था।

महुआ मोइत्रा को लेकर दानिश अली ने कहा कि ;कहीं न कहीं ऐसा लग रहा है कि इस देश में कुछ व्यक्तियों के ख़िलाफ़ कोई आवाज़ उठाएगा तो उसे हर क़ीमत पर दबाने की कोशिश की जाएगी।




Previous Post Next Post