*नर्मदा शुगर मिल के पिराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ विनीत महेश्वरी द्वारा किया*
सालीचौका नरसिंहपुर-
गत दिवस नर्मदा शुगर मिल के संचालक विनीत माहेश्वरी ने गाड़ी बैल चालक कृषक का तिलक किया साथ ही बैलों का भी पूजन कर 2023/24 सत्र की गन्ना पिराई का शुभारंभ किया।
उक्त अवसर पर ही नर्मदा शुगर मिल के संचालक विनीत माहेश्वरी ने बताया कि हम अपने नए पिराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ कर रहे हैं।
जिसमें प्रथमतया गन्ने का रेट 350 रु प्रति किवंटल किया जा रहा है।
11दिसम्बर2023 को शुभारंभ हुए इस पिराई सत्र के दौरान ढुलाई कर्ताओं से उन्होंने विनम्र आग्रह किया है कि आप अपने वाहनों को कतारबद्ध और नियमानुसार ही संचालित करें किसी भी तरह की कानूनी प्रक्रियाओं का उल्लंघन न करें।
साथ ही कृषकों से वाहन चालको से आग्रह किया है कि वह जल्दबाजी के लिए अत्यधिक तेज गति से भी ना चलाएं,ट्रालियों पर रेडियम स्टीकर लगवाये,साथ ही स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य आमजन की सुरक्षा को भी ध्यान में रखें।
इस अवसर पर ही उनके शुभचिंतकों ने भी उन्हें पिराई सत्र प्रारंभ होने की बधाइयां प्रेषित की और क्षेत्र के किसानों ने भी इसमें हर्ष व्यक्त किया है।
क्योंकि इस वर्ष पिराई सत्र थोड़ा देरी से शुरू हो रहा है लेकिन फिर भी किसान खुश हैं शुरू हुए इस पिराई सत्र में कटाई ढुलाई और अन्य कार्य विधिवत संचालित होते रहेंगे।।