खेलो इंडिया नेषनल गेम्स मे मध्यप्रदेश दिव्यांग फुटवाल टीम रवाना;
सागर: खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार,साई भारत सरकार,सीपीएसएफआई के द्वारा दिव्यांगों के लिए पहली वार आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन जबाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में दिनांक 10 दिसम्बर से आयोजन प्रारंभ किया गया जिसका उदघाटन श्री अमित षाह केन्द्रीय गृह मंत्री भारत सरकार श्री अनुराग ठाकुर केन्द्रीय मंत्री खेल मंत्रालय के द्वारा किया गया इस गेम्स पूरे भारत से 1300 दिव्यांग विभिन्न खेलो में भाग ले रहे है।
पैरालम्पिक मध्यप्रदेष के द्वारा खेलो इंडिया पैरागेम्स 23 के लिए मध्यप्रदेेष सेरेब्रल पाल्सी दिव्यांग फुटबाल टीम का चयन सागर खेल परिसर मे किया गया था जिसमें 11 दिव्यांग अनुराग लखेरा ,सौरभ गुप्ता जबलपुर,रोमी जैन सागर,भरत रावत मुरैना,नासिर खान श्योपुरकला,पारस,राहुल, षंकर भोपाल,अतुल, प्रदीप सिंगरोली का चयन फुटबाल टीम हेतु किया जाकर प्रषिक्षण दिया गया आज दिनंाक 11 दिसम्बर को दिव्यांग फुटबाल टीम श्री इकराम खान इंटरनेशनल क्लासीफायर पैरागेम्स मेनेजर व मुजीब खान कोच के साथ रवाना हुई डा इनाम खान चेअरमेन पैरालम्पिक मध्यप्रदेष ने रेल्वे स्टेषन सागर पर सभी खिलाडियों का स्वागत कर अच्छे खेल का आर्षीवाद दिया ,प्रदीप अविद्रा जिला खेल अधिकारी,मंगल यादव, विमल यादव,कलाम खान,मकसूद खान,मनीष ठाकुर ने टीम को षुभकामनाए दी।