*शहर में साफ सफाई व्यवस्था चरमराई ; नरसिंहपुर।*
शहर के आंतरिक इलाकों एवं गली मोहल्ले में पिछले कई दिनों से सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। सफाई के अभाव में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।प्रशासन को शहर की सुचारु रुप से सफाई के लिए उचित कदम उठाने चाहिए ताकि शहर में सफाई व्यवस्था बनी रहे।
सफाई कर्मियों की कार्यशैली से यहां के लोग संतुष्ट नहीं हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों में नालियां जाम है, वहीं सफाई नहीं होने से मोहल्लेवासी बदबू से परेशान हैं।शहरवासियों का कहना है कि झूठे वायदों से शहर की सफाई व्यवस्था नहीं हो सकती।
शहर के अंदरूनी हिस्सों में सफ़ई व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है। भले ही जिला कलेक्टर और नगर पालिका प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर लाख दावे करें,लेकिन जमीनी हकीकत ने प्रशासन के झूठे दावों की पोल खोल कर रख दी है।