https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

 

रेल में भी पिलाई गई पोलियो की दवा।

श्री धाम रेलवे स्टेशन पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई।

श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर भी पोलियो की दवा पिलाई गई।

आज दिनांक 10 दिसंबर 2023 को पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत रेलवे चिकित्सक डॉ आर आर कुर्रे. स्काउटएवं जॉनसन एंबुलेंस कर्मचारी मिलकर रेलवे कॉलोनी पर घर-घर जाकर के पल्स पोलियो की दवा पिलाया गया।








आज दिनांक 10 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे हॉस्पिटल नरसिंहपुर पर. रेलवे स्टेशन नरसिंहपुर. रेलवे कॉलोनी अमृत कॉलोनी एवं शारदा कॉलोनी. ट्रेन में आने जाने वाले सभी 0 से लेकर 5 वर्ष के बच्चे. रेलवे प्लेटफार्म. तथा रेलवे स्टेशन श्रीधाम. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 100% रहा. रेलवे चिकित्सक का डॉक्टर आर आर कुर्रे. जिला अस्पताल के डॉक्टर पंकज. एवं अन्य कर्मचारी. तथा जबलपुर से स्काउट के कर्मचारी. एवं जॉनसन एंबुलेंस के कर्मचारी मिलकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम 100% सफल रहा.

 ट्रेन के अंदर कुछ यात्री पल्स पोलियो में. अपनी बच्चों को दवा नहीं पिला रहे थे. लेकिन काउंसलिंग के उपरांत उन्होंने भी अपने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाया गया.

दिनांक 10 दिसंबर 2023 राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित जगह पर पोलियो के खुराक पिलाई गई

1. रेलवे हॉस्पिटल नरसिंहपुर. टोटल 70.

2. रेलवे कॉलोनी नरसिंहपुर. टोटल 25.

3 रेलवे स्टेशन नरसिंहपुरटोटल 232.

4. रेलवे स्टेशन श्रीधाम 71.

5. ट्रेन में पल्स पोलियो टोटल 56

टोटल.456

डॉ आर आर कुर्रे.





Previous Post Next Post