*💥माकपा ने की नकली खाद बीज विक्रय करने वालो पर कठोर कार्यवाही की मांग💥*
सालीचौका गाडरवारा -नकली खाद बीज विक्रेताओ पर तत्काल की जाये कार्यवाही।
ज़िला प्रशासन नरसिंहपुर ध्यान दें सालीचौका खाद व्यापारियो द्वारा संचालित किया जा रहा है क्षेत्र में नकली खाद बीज किसानों को सप्लाई किया जा रहा है। भाटपिपरिया बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम और तुमडा ब्लाक साईंखेड़ा जिला नरसिंहपुर के किसानों ने खुद ही पकड़ा और प्रशासन गहरी नींद में सोता रहा।
इसके बाद भी अगर कार्यवाही नहीं होती है तो माकपा आंदोलन करने को मजबूर होगी।
क्योकि कृषको के साथ जो धोखा हुआ है वह दो जिले के किसानों को प्रभावित कर रहा।
ये बात आज मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के जिला सचिव देवेंद्र वर्मा ने अपने वक्तव्य में कही।
और भी किसान हितैसी सन्गठन भी कार्यवाही की मांग कर रहे है।
माँगकर्ता
निवेदक
माकपा ज़िलासचिव
देवेंद्र कुमार वर्मा
सालीचौका गाडरवारा